Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 बिहार में एटीएम के बाहर भारी भीड़, लोग परेशान | dharmpath.com

Wednesday , 27 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » बिहार में एटीएम के बाहर भारी भीड़, लोग परेशान

बिहार में एटीएम के बाहर भारी भीड़, लोग परेशान

पटना, 11 नवंबर (आईएएनएस)। पांच सौ और एक हजार रुपये के नोट विमुद्रीकृत होने के दो दिन बाद शुक्रवार को एटीएम के खुलने पर लोगों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। कई एटीएम से हालांकि रकम नहीं निकलने और कई के खराब रहने के कारण लोगों को निराश होना पड़ा। कई एटीएम अभी भी बंद हैं।

पटना के डाक बंगला चौराहा, गांधी मैदान, अशोक राजपथ के आसपास स्थित सभी एटीएम पर लोगों की लंबी कतारें देखी जा रही हैं। उधर, मोहल्लों में स्थित अधिकांश एटीएम बंद हैं। पटना के भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के एक अधिकारी ने बताया कि कुछ तकनीकी कारणों के कारण कई एटीएम से पैसे नहीं निकल रहे हैं। इन खामियों को जल्द दूर किया जाएगा।

पटना के आरा गार्डेन स्थित एसबीआई का एटीएम बंद है, जबकि एचडीएफसी का एटीएम काम नहीं कर रहा है। आरा गार्डेन निवासी अमिताभ सिन्हा बताते हैं कि सुबह से ही एसबीआई का एटीएम बंद है। लोग आ रहे हैं और निराश होकर लौट रहे हैं।

राज्य के गया, मुजफ्फरपुर, भागलपुर जैसे कई शहरों में भी कई एटीएम बंद होने या उसमें रकम नहीं होने की सूचनाएं मिली हैं।

उधर, बैंकों और डाकघरों के बाहर पुराने नोट बदलवाने वालों और चेक से रकम निकलवाने वालों की लंबी कतारें लगी हैं।

इस बीच बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं को हो रही परेशानी को देखते हुए बिजली बिल जमा करने में पुराने 500-1000 रुपये के नोट स्वीकार करने का फैसला किया है।

कई निजी स्कूलों ने वर्तमान समय में मासिक फीस लेना बंद कर दिया है। स्कूल प्रबंधकों का कहना है कि इस महीने बिना विलंब शुल्क के फीस लिए जाएंगे।

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार रात को राष्ट्र के नाम संदेश में 500 व 1000 रुपये के नोट अमान्य होने का ऐलान किया था। इन नोटों को बदलने के लिए 50 दिनों का समय दिया गया है, जबकि दो दिन बुधवार और गुरुवार को एटीएम बंद रहे।

बिहार में एटीएम के बाहर भारी भीड़, लोग परेशान Reviewed by on . पटना, 11 नवंबर (आईएएनएस)। पांच सौ और एक हजार रुपये के नोट विमुद्रीकृत होने के दो दिन बाद शुक्रवार को एटीएम के खुलने पर लोगों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। क पटना, 11 नवंबर (आईएएनएस)। पांच सौ और एक हजार रुपये के नोट विमुद्रीकृत होने के दो दिन बाद शुक्रवार को एटीएम के खुलने पर लोगों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। क Rating:
scroll to top