नई दिल्ली, 11 नवंबर (आईएएनएस)। अपना अभिनय स्कूल चलाने वाले दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर रविवार को दिल्ली में साहित्य समारोह ‘साहित्य आज तक’ में अपना मशहूर मोनोलोग ‘कुछ भी हो सकता है’ पेश करेंगे।
अनुपम ने कहा कि वह बतौर लेखक साहित्य समारोहों में हिस्सा ले चुके हैं, लेकिन यह पहला मौका है, जब वह किसी साहित्य समारोह में प्रस्तुति देंगे।
अनुपम ने आईएएनएस को बताया, “मुझे लगता है कि यह पहला मौका है जब किसी साहित्य समारोह में प्रस्तुति दी जाएगी। यह मंच पर पेश की जाने वाली आत्मकथा है। करीब 13 साल पहले किसी ने मुझसे अपनी आत्मकथा लिखने को कहा था। इसलिए मैंने अपनी जिंदगी के सात से आठ साल को रिकॉर्ड किया। जब मैंने उन्हें सुना तो मुझे लगा कि मुझे इस पर प्रस्तुति देनी चाहिए।”
नाटक ‘कुछ भी हो सकता है’ की अवधि एक घंटा 15 मिनट है।
साहित्य समारोह का आयोजन इंदिरा गांधी नेशनल सेंटर फॉर द आर्ट्स में 12-13 नवंबर को होगा।