श्रीनगर, 11 नवंबर (आईएएनएस)। अलगाववादियों की ओर से बुलाए गए विरोध मार्च को रोकने के लिए श्रीनगर के कुछ हिस्सों में शुक्रवार को कर्फ्यू लगा दिया गया।
पुलिस ने कहा, “कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए सात इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया गया है।”
अलगाववादियों ने शहर के नौहट्टा इलाके में स्थित जामिया मस्जिद तक मार्च का आह्वान किया था।
मस्जिद में शुक्रवार की सामूहिक नमाज पर रोक लगा दी गई है।
अलगाववादी नेता मीरवाइज उमर फारूक को उनके घर में ही नजरबंद रखा गया है, जबकि गिरफ्तार मुहम्मद यासीन मलिक को गुरुवार को श्रीनगर केंद्रीय कारा में स्थानांतरित कर दिया गया है।
सैयद अली गिलानी अब भी घर में नजरबंद हैं।
हिजबुल मुजाहिद्दीन के आतंकवादी बुरहान वानी के सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में आठ जुलाई को मारे जाने के बाद नौ जुलाई से घाटी में पैदा हुआ तनाव अब तक जारी है।
घाटी में जारी हिंसा के दौरान अब तक 95 लोगों की मौत हो चुकी है और 12,000 से भी ज्यादा लोग घायल हुए हैं।