लखनऊ, 10 नवंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने 500 और 1,000 रुपये के नोट बंद होने के कारण विदेशी पर्यटकों को पेश आ रही कठिनाइयों को गंभीरता से लेते हुए मुख्य सचिव राहुल भटनागर को निर्देश जारी किए हैं।
मुख्यमंत्री की ओर से जारी बयान के मुताबिक, मुख्य सचिव को निर्देश दिया गया है कि इस संबंध में बैंकों के वरिष्ठ अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर आगरा एवं वाराणसी में विदेशी पर्यटकों के लिए बैंकों में अलग से काउंटर स्थापित कराए जाएं, ताकि विदेशी पर्यटक अपने पुराने नोटों को आसानी से बदल सकें।
उन्होंने कहा कि इस कदम से पर्यटकों को सहूलियत होगी और उनकी परेशानियों का समाधान होगा।