साओ पाउलो, 10 नवंबर (आईएएनएस)। दो बार फीफा विश्व कप के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार जीत चुके रोनाल्डिन्हो ने इस बात को स्वीकार किया है कि संन्यास लेने की अटकलों के बीच वह खेलते रहने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, 36 वर्षीय ब्राजीलियाई खिलाड़ी का पिछले साल सितम्बर में फ्लूमिनेंसे क्लब के साथ आपसी सहमति से करार रद्द हो गया था। इसके बाद से ही उन्होंने कोई भी मुकाबला नहीं खेला है।
बीते साल में रोनाल्डिन्हो ने पेरू, इक्वाडोर, ग्वाटेमाला, अमेरिका और चीन में दोस्ताना मुकाबले खेले थे।
ब्राजील के समाचार पोर्टल ‘यूओएल’ की रिपोर्ट के अनुसार, रोनाल्डिन्हो ने कहा कि इतने साल तक इतनी सफलता हासिल करने के साथ खेलस्ते रहने के बाद नए उद्देश्यों के लिए प्रेरणा की तलाश करना मुश्किल है।
रोनाल्डिन्हो ने कहा, “शुक्र है कि मेरे पैर अब भी मजबूत हैं। अपने करियर में मुझे ज्यादा चोटों का सामना नहीं करना पड़ा। मैं अपने खेल को जारी रखना चाहता हूं और कुछ और चीजें भी करना चाहता हूं। यह देखना अभी बाकी है कि मैं अगले साल संन्यास लेता हूं या फिर कुछ और माह तक खेलता हूं। मैं इस साल इस बारे में सोचूंगा।”
फुटबाल जगत के इतिहास में बेहतरीन खिलाड़ियों में शामिल रोनाल्डिन्हो 2003 से 2008 के दैरान अपने करियर की शानदार फार्म में थे। ट
रोनाल्डिन्हो ने ब्राजील के लिए 102 मुकाबले खेले हैं और वह लुइज फेलिपे स्कोलारी की टीम के उन मुख्य खिलाड़ियों में से एक थे, जिन्होंने 2002 में विश्व कप का खिताब जीता था।