लॉस एंजेलिस, 10 नवंबर (आईएएनएस)। ‘अ गेम ऑफ थ्रोन्स’ के लेखक जॉर्ज आर.आर. मार्टिन का कहना है कि अमेरिका ने अब तक का सबसे खराब राष्ट्रपति चुना है।
वेबसाइट ‘ईडब्ल्यू डॉट कॉम’ के मुताबिक, मार्टिन ने अपने नए ब्लॉग पोस्ट में लिखा, “(डोनाल्ड) ट्रम्प एक प्रमुख पार्टी द्वारा राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के लिए नामित किए गए अब तक के सबसे कम योग्य उम्मीदवार थे। आगामी जनवरी में अमेरिकी इतिहास में वह सबसे खराब राष्ट्रपति और दुनिया के मंच पर खतरनाक तरीके से अस्थिर खिलाड़ी बनेंगे।”
लेखक ने कहा कि बर्बाद हो चुके डेमोक्रेटिक नेताओं और दोनों सदनों में कम संख्या के चलते किसी में ट्रम्प को रोकने का सामथ्र्य नहीं था। अगले चार सालों में समस्याएं और बढ़ती जाएंगी।
ट्रम्प की जीत से दुखी मार्टिन (68) ने कहा कि उनके पास अपनी भावनाओं को जाहिर करने के लिए शब्द नहीं हैं। उन्हें लगता है कि वह पहले ज्यादा अच्छी स्थिति में थे।
चुनाव के दौरान मार्टिन राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन के कट्टर समर्थक और ट्रम्प के आलोचक रहे थे।