Saturday , 5 October 2024

Home » फीचर » भारत ने नागपुर वनडे जीता

भारत ने नागपुर वनडे जीता

131016162727_virat_kohli_india_australia_jaipur_304x171_pti_nocreditनागपुर में बेहद रोमांचक छठे वनडे में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से हरा दिया है. इस जीत के साथ ही सिरीज़ में भारत और ऑस्ट्रेलिया 2-2 की बराबरी पर पहुंच गए हैं.

ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारत के सामने जीत के लिए 351 रन का लक्ष्य रखा था जिसे भारतीय टीम ने तीन गेंद रहते बनाकर सिरीज़ बराबर कर ली.

भारत की जीत में बल्लेबाज़ शिखर धवन और विराट कोहली का अहम योगदान रहा.

शिखर धवन ने जहां 100 रन की शानदार पारी खेली वहीं विराट कोहली ने सिर्फ़ 66 गेंद में 115 रन बनाए और वो आखिर तक आउट नहीं हुए. कोहली का मैन ऑफ़ द मैच घोषित किया गया.

रोहित शर्मा ने भी भारत की जीत में 79 रनों की शानदार पारी का योगदान दिया. रोहित शर्मा और शिखर धवन ने 178 रन की साझेदारी की.

ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज़ों ने निर्धारित 50 ओवरों में 350 रन का शानदार लक्ष्य भारत के सामने रखा.

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से वॉटसन ने 102 और कप्तान बेली ने 156 रन की पारी खेली.

लेकिन भारतीय बल्लेबाज़ों ने शुरुआत से ही विशाल लक्ष्य का पीछा बेहद आक्रामक ढंग से किया और मुश्किल लग रहे लक्ष्य को बेहद रोमांचक मुकाबले में आसान बना दिया.

इससे पहले सात मैचों की सिरीज़ में ऑस्ट्रेलिया 2-1 से आगे चल रहा था.

रांची में खेला गया चौथा वनडे और कटक में होनेवाला पांचवां वनडे बारिश की भेंट चढ़ गया था और रद्द हो गया था.

भारत ने नागपुर वनडे जीता Reviewed by on . नागपुर में बेहद रोमांचक छठे वनडे में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से हरा दिया है. इस जीत के साथ ही सिरीज़ में भारत और ऑस्ट्रेलिया 2-2 की बराबरी पर पहुंच गए ह नागपुर में बेहद रोमांचक छठे वनडे में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से हरा दिया है. इस जीत के साथ ही सिरीज़ में भारत और ऑस्ट्रेलिया 2-2 की बराबरी पर पहुंच गए ह Rating:
scroll to top