बांदा, 4 नवंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में महोबा जिले की नगर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में खेत में मूंगफली खोद रही एक किशोरी के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म किए जाने का माला सामने आया है। यह जानकारी पुलिस अधीक्षक ने शुक्रवार को दी।
महोबा के पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने शुक्रवार को बताया, “नगर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में गुरुवार को पंद्रह साल की किशोरी खेत में अकेले मूंगफली खोद रही थी, उसी समय गांव का युवक दयाशंकर वहां पहुंचा और जबरन उसके साथ दुष्कर्म किया। चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी खेतों में काम कर रहे कई लोग पहुंचे, तब आरोपी भाग गया।”
एसपी ने बताया कि नगर कोतवाली में दुष्कर्म, जान से मारने की धमकी और पॉस्को एक्ट में मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है।