भारत में इन दिनों प्याज की बढ़ती कीमतों से जनता तो बेहाल है ही, साथ ही सरकार के भी पसीने छूट रहे हैं. जनता को राहत देने के लिए नए उपाय सोचे जा रहे हैं.
भारत के कई शहरों में प्याज 100 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. प्याज की कीमतों में नरमी के लिए भारत चीन और ईरान से प्याज आयात करने की योजना बना रहा है. प्याज को लेकर भारत इतना हताश हो गया है कि वह अब क्षेत्रीय प्रतिद्वंद्वी चीन और प्रतिबंधों के मारे ईरान से आपूर्ति की सोच रहा है. हालांकि गुरुवार को हुई उच्चस्तरीय बैठकों के बावजूद सरकार पांच राज्यों में होने वाले चुनाव के पहले पर्याप्त मात्रा में प्याज शायद ही आयात कर सके. भारत में सालाना डेढ़ करोड़ टन प्याज की खपत होती है. प्याज की बढ़ी कीमतों ने कई राज्यों में सरकार के बनने में अहम भूमिका निभाई है. पिछले तीन महीने में प्याज का दाम खुद्रा बाजार में चार गुना बढ़ गया है.