नई दिल्ली, 31 अक्टूबर (आईएएनएस)। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को मांग की कि भोपाल केंद्रीय कारागार से भागने के बाद सिमी के कथित कार्यकर्ताओं को पुलिस मुठभेड़ में मारे जाने की घटना की जांच सर्वोच्च न्यायालय की निगरानी में कराई जाए।
केजरीवाल ने ट्वीट किया, “हम (सिमी कार्यकर्ताओं के मारे जाने के मामले की) जांच सर्वोच्च न्यायालय की निगरानी में कराने की मांग करते हैं।”
एक पत्रकार ने इस मुठभेड़ पर राज्य सरकार की ओर से पेश कथ्य पर सवाल उठाते हुए कहा कि गुजराज मॉडल हर जगह दोहराया जा रहा है। इसके जवाब में केजरीवाल ने कहा, “यह बहुत गंभीर है।”
इसके पहले मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने भी इस मुठभेड़ की घटना की न्यायिक जांच कराने की मांग की।
पुलिस ने कहा है कि प्रतिबंधित स्टूडेंट इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया (सिमी) के आठ सदस्य सोमवार को भोपाल केंद्रीय कारागार से भाग गए थे, जिन्हें शहर के बाहर पुलिस मुठभेड़ में मार गिराया गया।