Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 हॉकी : भारत ने जीती एशियन चैपियंस ट्रॉफी, पुरस्कारों, बधाइयों की झड़ी | dharmpath.com

Tuesday , 26 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » हॉकी : भारत ने जीती एशियन चैपियंस ट्रॉफी, पुरस्कारों, बधाइयों की झड़ी

हॉकी : भारत ने जीती एशियन चैपियंस ट्रॉफी, पुरस्कारों, बधाइयों की झड़ी

कुआंटान (मलेशिया), 31 अक्टूबर (आईएएनएस)। भारतीय हॉकी टीम ने रविवार को देशवासियों को दिवाली का तोहफा देते हुए चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को हराकर एशियन चैम्पियंस ट्रॉफी का खिताब दूसरी बार जीत लिया। इस सफलता पर जहां उसे प्रधानमंत्री सहित हर ओर से बधाइयां मिल रही हैं, वहीं हॉकी इंडिया (एचआई) ने खिलाड़ियों और सहयोगी स्टॉफ के लिए पुरस्कार की घोषणा की है।

मलेशिया की मेजबानी में हुए इस टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबल में भारत ने पाकिस्तान को 3-2 से मात दी। भारत के लिए रुपिंदर पाल सिंह, अफ्फान यूसुफ और निकिन थिमैया ने गोल दागे, जबकि पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद अलीम बिलाल और अली शान ने गोल दागे।

रुपिंदर ने मैच के 18वें मिनट में पेनाल्टी कॉर्नर पर गोल कर भारत को बढ़त दिलाई। पहला क्वार्टर भारत के नाम रहा। दूसरे क्वार्टर में अफ्फान यूसुफ ने 23वें मिनट में फील्ड गोल के जरिए भारत की बढ़त को 2-0 कर दिया। पाकिस्तानी गोलपोस्ट के बिल्कुल मुहाने पर खड़े अफ्फान ने यह गोल रमनदीप से मिले बेहतरीन क्रॉस पर किया।

ऐसा लग रहा था कि भारत इसी स्कोर के साथ पहले हाफ की समाप्ति करेगा, लेकिन पाकिस्तानी टीम पहला हाफ समाप्त होने से ठीक पहले पेनाल्टी कॉर्नर पाने में सफल रही। अलीम बिलाल ने पेनाल्टी को गोल में तब्दील कर पाकिस्तान का स्कोर 1-2 कर लिया।

पहले हाफ में बढ़त ले चुकी भारतीय टीम दूसरे हाफ में थोड़ी ढीली नजर आई, जिसका फायदा उठाने में पाकिस्तान सफल रहा। अली शान ने मैच के 38वें मिनट में बेहतरीन फील्ड गोल कर पाकिस्तान को 2-2 से बराबरी पर ला दिया।

स्कोर बराबर होने के बाद मैच रोमांचक मोड़ पर आ गया और दोनों टीमों ने चौथे निर्णायक क्वार्टर में बढ़त लेने के लिए जोर लगाना शुरू कर दिया। दोनों तरफ से कई हमले हुए, लेकिन सफलता किसी को नहीं मिल रही थी।

मैच के 51वें मिनट में पाकिस्तानी गोलपोस्ट के बाईं ओर मौजूद निकिन थिमैया को सरदार से बेहतरीन पास मिला, जिसे उन्होंने बड़ी सूझबूझ के साथ पाकिस्तानी गोलकीपर के जरा सा ऊपर से गोलपोस्ट की राह दिखा दी।

यह दोनों टीमों के बीच 167वां मैच था। अब तक दोनों टीमों के बीच 166 मुकाबले खेले जा चुके हैं। भारत ने इनमें से 55 मुकाबलों में जीत हासिल की है, वहीं पाकिस्तान ने 82 मैच जीते, जबकि 30 मैच ड्रॉ रहे।

भारत ने अब तक पाकिस्तान के खिलाफ कुल 323 गोल किए हैं, जबकि पाकिस्तानी टीम 287 गोल कर चुकी है। कुआंटान में भारत ने 30 गोल किए, जबकि पाकिस्तान के नाम 16 गोल रहे हैं।

इस शानदार जीत पर हॉकी इंडिया ने भारतीय टीम के प्रत्येक सदस्य और कोच रोलेंट ओल्टमैंस के लिए दो-दो लाख रुपये की पुरस्कार राशि की घोषणा की, वहीं सहायक स्टॉफ के लिए एक-एक लाख रुपये के पुरस्कार की घोषणा की गई।

इसके अलावा, हॉकी इंडिया ने टूर्नामेंट के सबसे अधिक गोल करने और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुने जाने पर रुपिंदर पाल सिंह को अलग से दो लाख रुपये देने की घोषणा की।

भारतीय टीम की इस सफलता पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित देश के नेताओं ने बधाई दी। मोदी ने अपने ट्वीट में कहा, “हमें हमारी हॉकी टीम पर गर्व है। एशियन चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने पर बधाई।”

प्रधानमंत्री के अलावा खेल एवं युवा मामले के मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) विजय गोयल, केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता राजीव प्रताप रूडी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली, बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) महासचिव सीताराम यचूरी और दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन ने भी भारतीय टीम को बधाई दी।

हॉकी : भारत ने जीती एशियन चैपियंस ट्रॉफी, पुरस्कारों, बधाइयों की झड़ी Reviewed by on . कुआंटान (मलेशिया), 31 अक्टूबर (आईएएनएस)। भारतीय हॉकी टीम ने रविवार को देशवासियों को दिवाली का तोहफा देते हुए चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को हराकर एशियन चैम्पियं कुआंटान (मलेशिया), 31 अक्टूबर (आईएएनएस)। भारतीय हॉकी टीम ने रविवार को देशवासियों को दिवाली का तोहफा देते हुए चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को हराकर एशियन चैम्पियं Rating:
scroll to top