वियना, 31 अक्टूबर (आईएएनएस)। ब्रिटेन के स्टार टेनिस खिलाड़ी एंडी मरे ने विश्व के 15वीं वरीयता प्राप्त खिलाड़ी जो विल्फ्रेड सोंगा को फाइनल मुकाबले में मात देकर एरेस्ते बैंक ओपन-500 का खिताब अपने नाम किया।
इस जीत के साथ ही मरे पुरुषों की विश्व टेनिस रैंकिंग में शीर्ष स्थान को हासिल करने के और भी करीब पहुंच गए हैं। वर्तमान में सर्बिया के नोवाक जोकोविक विश्व के शीर्ष वरीयता प्राप्त टेनिस खिलाड़ी हैं।
विश्व के दूसरी वरीयता प्राप्त टेनिस खिलाड़ी मरे ने फ्रांस के सोंगा को 6-3 7-6 (8-6) से मात देकर खिताबी जीत हासिल की। पहले सेट को जीतने के बाद मरे को दूसरे सेट को अपने नाम करने में थोड़ी मेहनत करनी पड़ी और टाई ब्रेक को तोड़ते हुए उन्होंने खिताबी मुकाबला जीत लिया।
मरे अगर अगले सप्ताह आयोजित होने वाले पेरिस मास्टर्स का खिताब अपने नाम करने में सफल हो जाते हैं, तो वह जोकोविक को पछाड़ते हुए विश्व रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल कर लेंगे।
एरेस्ते बैंक ओपन-500 का खिताब जीतने के बाद मरे ने कहा, “मैं अपने लक्ष्य के काफी करीब पहुंच गया हूं, लेकिन अब भी यहां से एक लंबा रास्ता तय करना बाकी है।”
मरे ने इस साल सात टूर्नामेंट खिताब जीते हैं, जिसमें रियो ओलम्पिक का स्वर्ण पदक भी शामिल हैं। वह पहले ऐसे टेनिस खिलाड़ी हैं, जिन्होंने ओलम्पिक में दो बार स्वर्ण पदक हासिल किया है। हालांकि, इसके बावजूद वह अपने करियर में अब तक विश्व रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल नहीं कर पाए हैं।