मुंबई, 30 अक्टूबर (आईएएनएस)। देश के शेयर बाजारों में रविवार को दिवाली के अवसर पर विशेष मुहूर्त कारोबार हुआ जिसमें प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स में 11.30 अंकों और निफ्टी में 12.30 अंकों की गिरावट रही।
मुंबई, 30 अक्टूबर (आईएएनएस)। देश के शेयर बाजारों में रविवार को दिवाली के अवसर पर विशेष मुहूर्त कारोबार हुआ जिसमें प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स में 11.30 अंकों और निफ्टी में 12.30 अंकों की गिरावट रही।
बंबई स्टाक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स रविवार को विशेष कारोबार के दौरान 28066.32 पर खुला और 11.30 अंकों यानी 0.04 फीसदी की गिरावट के साथ 27930.21 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 28095.71 के ऊपरी और 27890.14 के निचले स्तर को छुआ।
इसी तरह नेशनल स्टाक एक्सचेंज का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 8672.35 पर खुला और 12.30 अंकों यानी 0.14 फीसदी की गिरावट के साथ 8625.70 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान 8678.25 के ऊपरी और 8616.25 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के मिडकैप और स्मालकैप मे हालांकि तेजी दर्ज की गई। मिडकैप 64.84 अंकों की तेजी के साथ 13473.11 पर और स्मालकैप 129.11 अंकों की तेजी के साथ 13583.14 पर बंद हुआ।
बीएसई में 1938 शेयरों में तेजी और 520 में गिरावट रही।
इस सत्र को शेयर बाजार के कारोबार के लिए शुभ माना जाता है।
ऐसा माना जाता है कि इस दिन ‘मुहुर्त’ ट्रेडिंग करने से साल भर धन और समृद्धि आता है। यह दस्तूर ट्रेडिंग समुदाय के बीच काफी सालों से चला आ रहा है।
इसी दिन से हिंदुओं के नए साल संवत 2073 की शुरुआत हुई। संवत 2072 में सेंसेक्स ने 2,074.56 अंकों या 8.02 फीसदी की छलांग लगाई, जबकि निफ्टी में 813 अंकों या 10.38 फीसदी की बढ़ोतरी हुई।