यौन शोषण के आरोपों में फंसने पर भूमिगत हो जाने के बाद आसाराम के बेटे नारायण साईं की तलाश में पुलिस ने बुधवार को मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले में स्थित आश्रम पर छापा मारा।
सूत्रों के मुताबिक, पुलिस को नारायण साईं के श्योपुर जिले के घने जंगल में बने आश्रम में छिपे होने की सूचना मिली थी।
सूचना पर श्योपुर के एसडीओपी अशोक भदोरिया के नेतृत्व में थाना प्रभारी समेत बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों ने श्योपुर शहर से करीब आठ किलोमीटर दूर डेंडर वन क्षेत्र में बने उनके आश्रम पर दोपहर में छापा मारा और आश्रम में मौजूद लोगों से पूछताछ की।
राजस्थान की सीमा से लगे श्योपुर जिले में डेंडर इलाके में घना जंगल है और इसी स्थान पर बने आश्रम में गौशाला के अलावा आसाराम और उनके बेटे साईं की शानदार कुटिया भी है। जहां साल में दो तीन बार बाप-बेटे आते जाते रहे हैं।
हालांकि, सूत्रों ने बताया कि छापे में पुलिस को साईं के खिलाफ अब तक कोई सुराग तो नहीं मिला है लेकिन एक ग्रामीण को हिरासत में लेकर इस बारे में पूछताछ की जा रही है। साथ ही छापे की कार्रवाई भी जारी है।