मुंबई, 5 अक्टूबर (आईएएनएस)। देश के शेयर बाजारों में बुधवार को गिरावट देखी गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 113.57 अंकों की गिरावट के साथ 28,220.98 पर और निफ्टी 25.20 अंकों की गिरावट के साथ 8,743.95 पर बंद हुआ।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 91.19 अंकों की मजबूती के साथ 28,425.74 पर खुला और 113.57 अंकों या 0.40 फीसदी गिरावट के साथ 28,220.98 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 28,477.65 के ऊपरी और 28,188.90 के निचले स्तर को छुआ।
सेंसेक्स के 30 में से 11 शेयरों में तेजी रही। टाटा मोटर्स (1.59 फीसदी), एशियन पेंट्स (1.39 फीसदी), हिंदुस्तान यूनीलीवर (1.32 फीसदी), एनटीपीसी (0.63 फीसदी) और भारतीय स्टेट बैंक (0.50 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।
सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे ओएनजीसी (2.56 फीसदी), एक्सिस बैंक (2.03 फीसदी), बजाज ऑटो (1.28 फीसदी), हीरोमोटोकॉर्प (1.17 फीसदी) और महिंद्रा एंड महिंद्रा (1.16 फीसदी)।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 37.20 अंकों की बढ़त के साथ 8,806.35 पर खुला और 25.20 अंकों या 0.29 फीसदी गिरावट के साथ 8,743.95 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 8,806.95 के ऊपरी और 8,731.40 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में हालांकि, तेजी देखी गई। मिडकैप 67.85 अंकों की तेजी के साथ 13,617.36 पर और स्मॉलकैप 81.30 अंकों की तेजी के साथ 13,290.03 पर बंद हुआ।
बीएसई के 19 में से 11 सेक्टरों में तेजी देखी गई। रियल्टी (1.69 फीसदी), आधारभूत सामग्री (0.82 फीसदी), धातु (0.69 फीसदी), औद्योगिक (0.62 फीसदी) और उपभोक्ता गैरअनिवार्य वस्तुएं एवं सेवाएं (0.50 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी देखी गई।
बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे बैंकिंग (0.78 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (0.56 फीसदी), वित्त (0.46 फीसदी), प्रौद्योगिकी (0.38 फीसदी) और स्वास्थ्य सेवाएं (0.34 फीसदी)।
बीएसई में कारोबार का रुझान हालांकि, सकारात्मक रहा। कुल 1,743 शेयरों में तेजी और 1,133 में गिरावट रही, जबकि 128 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।