श्रीनगर । शोपियां गोलीकांड के खिलाफ कश्मीर में कट्टरपंथी नेता सैयद अली शाह गिलानी के आह्वान पर आयोजित दो दिवसीय बंद के दूसरे दिन रविवार को भी आम जनजीवन ठप रहा। इस बीच शोपियां, पुलवामा और कुलगाम में कर्फ्यू बदस्तूर जारी रहा। बंद के दौरान छिटपुट घटनाओं को छोड़ स्थिति पूरी तरह से शांत रही और ऑल पार्टी हुर्रियत कांफ्रेंस के कट्टरपंथी गुट के अध्यक्ष सैयद अली शाह गिलानी और उदारवादी गुट के अध्यक्ष मीरवाइज मौलवी उमर फारूक समेत तमाम अलगाववादी नेता अपने घरों में नजरबंद रहे।
श्रीनगर, बारामूला, कुपवाड़ा, बांडीपोरा, गांदरबल, अनंतनाग और अन्य जिलों में तमाम व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे। सड़कों पर से सार्वजनिक वाहन गायब रहे। किसी अप्रिय घटना से बचने के लिए श्रीनगर के डाउन-टाउन समेत तमाम संवेदनशील इलाकों में कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए थे। शोपियां, कुलगाम और पुलवामा में स्थिति पूरी तरह से शांत रही। गौरतलब है कि शोपियां में गोलीबारी में दो आतंकियों समेत चार लोगों की मौत हो गई थी।