अनूपपुर, 25 सितम्बर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में किशोर को गुमराह कर नसबंदी कराने वाले तीन लोगों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। अभी किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है।
पुलिस के अनुसार, चंगेरी गांव का 16 वर्षीय किशोर अक्सर बीमार रहा करता था। उसका संपर्क कोतमा अस्पताल के कुछ कर्मचारियों से हुआ तो वे उसे गुमराह करके जनवरी माह मे राजेंद्र ग्राम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए और वहां उसका नसबंदी ऑपरेशन करा दिया। बाद में पीड़ित ने थाने में शिकायत की और पुलिस अधीक्षक तक मामला पहुंचा। पुलिस ने मामले की जांच की।
कोतमा थाने के प्रभारी समरजीत सिंह ने रविवार को आईएएनएस को बताया है किशोर को गुमराह कर नसबंदी कराने वाले अस्पताल के कर्मचारी सहित तीन लोगों के खिलाफ अंग को क्षति पहुंचाना अथवा बधिया (नसबंदी) करने का प्रकरण धारा 326 के तहत दर्ज कर लिया गया है।
–आईएएनएस