वाशिंगटन, 25 सितम्बर (आईएएनएस)। अमेरिका के बाल्टीमोर में शनिवार रात को हुई गोलीबारी में आठ लोग घायल हो गए हैं जिनमें एक बच्चा भी है।
पुलिस का कहना है कि इस घटना को अंजाम देने वाले तीन संदिग्ध फरार है।
‘बाल्टीमोर सन’ के मुताबिक, यह गोलीबारी प्रेस्टर्न स्ट्रीट पर रात लगभग 8.30 बजे हुई। तीन संदिग्धों में से एक के पास शॉटगन जबकि दो अन्य के पास हैंडगन थी।
पुलिस आयुक्त केविन डेविस का कहना है कि घायलों की जान को कोई खतरा नहीं है।
डेविस के मुताबिक, संदिग्ध एक घर के सामने जुटे लोगों के समूह के पास पहुंचे और गोलियां चलानी शुरू कर दी।
हालांकि, अभी तक हमले की वजह पता नहीं चल पाई है।