जम्मू, 25 सितम्बर (आईएएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर के किश्तवाड़ में तीन युवकों की गिरफ्तारी के बाद बढ़े तनाव की वजह से रविवार को प्रशासन ने कर्फ्यू लगा दिया है।
पुलिस ने शहर में कानून एवं व्यवस्था का उल्लंघन करने की कोशिश करने के आरोप में शनिवार रात को तीन युवकों को गिरफ्तार किया था।
गौरतलब है कि रविवार सुबह को मस्जिदों में हुई घोषणाओं में लोगों से गिरफ्तारियों का विरोध करने का आह्वान किया था।
सार्वजनिक सुरक्षा अधिनियम (पीएसए) के तहत हिरासत में लिए गए युवकों को बाद में रिहा कर दिया गया।
पुलिस के मुताबिक, “उन्हें गैर सामाजिक गतिविधियों की वजह से गिरफ्तार किया गया था।”