नई दिल्ली, 20 सितम्बर (आईएएनएस)। भाजपा ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से पार्टी नेता सज्जन कुमार द्वारा उनके खिलाफ 1984 सिख-विरोधी दंगों से जुड़े मामले में दिल्ली उच्च न्यायालय में दिए गए स्थानांतरण के आवेदन पर माफी मांगने को कहा है, जिसमें मामले की सुनवाई कर रही पीठ के न्यायाधीशों में एक सिख है।
भाजपा के राष्ट्रीय सचिव सरदार आर.पी. सिंह ने कहा, “सज्जन कुमार एक वरिष्ठ कांग्रेस नेता हैं। वह बिना पार्टी की सहमति के एक सिख न्यायाधीश के खिलाफ अविश्वास का आवेदन नहीं दे सकते। इसलिए कांग्रेस पार्टी को सिख समुदाय से माफी मांगनी चाहिए या सज्जन कुमार को पार्टी से निकालना चाहिए।”
सिंह ने कहा कि उच्च न्यायालय ने हालांकि कुमार का आवेदन खारिज कर दिया। इससे पता चलता है कि एक समुदाय के तौर पर सज्जन कुमार सिखों पर विश्वास नहीं करते।