श्रीनगर, 20 सितम्बर (आईएएनएस)। श्रीनगर अंतर्राष्ट्रीयहवाई अड्डे पर मंगलवार सुबह भारतीय वायुसेना के मिग-21 लड़ाकू विमान के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से यहां से संचालित होने वाली सभी उड़ानें रोक दी गईं।
हवाईअड्डे के एक अधिकारी के मुताबिक विमान का पायलट सुरक्षित बच निकलने में कामयाब रहा है।
अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, “भारतीय वायुसेना का लड़ाकू विमान मिग-21 लैंडिंग के दौरान रनवे से फिसल गया और उसमें आग लग गई।”
उन्होंने बताया कि दमकल विभाग के कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया।
उन्होंने कहा, “नागरिक विमानों को आने-जाने की अनुमति देने से पहले रनवे को हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है।”