कोलकाता, 19 सितम्बर (आईएएनएस)। कांग्रेस ने सोमवार को पश्चिम बंगाल में अपने पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मानस भूंइया से औपचारिक तौर पर पार्टी और विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने के लिए कहा।
गौरतलब है कि भूंइया सोमवार को कांग्रेस छोड़ सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस से जुड़ गए।
पश्चिम बंगाल कांग्रेस कमिटी के महासचिव ओमप्रकाश मिश्रा ने एक वक्तव्य जारी कर कहा, “भूंइया को कांग्रेस से इस्तीफा दे देना चाहिए और विधानसभा सीट भी छोड़ देनी चाहिए। उन्हें दूसरी पार्टी में शामिल होने से पहले लिखित तौर पर कांग्रेस से इस्तीफा दे देना चाहिए। उन्होंने न तो पार्टी से इस्तीफा दिया है और ऐसा भी नहीं लगता कि उनकी विधानसभा सदस्यता छोड़ने की इच्छा है।”
मिश्रा ने कहा, “यह बहुत ही घृणास्पद और कायरतापूर्ण है। अगर उनमें माद्दा है तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए न कि कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर मतदाताओं से मिले मत के बल पर पद से चिपके रहें।”
गौरतलब है कि सोमवार को भूंइया सहित कांग्रेस के कई प्रमुख नेता तृणमूल से जा मिले।