मास्को, 19 सितम्बर (आईएएनएस)। रूस के राष्ट्रपति कार्यालय के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने सोमवार को कहा कि रियो डी जनेरियो में हुए पैरालम्पिक खेलों से रूस की पैरालम्पिक टीम को गैरकानूनी तरीके से प्रतिबंधित किया गया।
रियो डी जनेरियो में सात से 18 सितंबर के बीच चले पैरालम्पिक खेलों से रूस को पूर्णत: प्रतिबंधित रखा गया था।
समाचार एजेंसी तास के मुताबिक पेस्कोव ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, “राष्ट्रपति ने रूस की पैरालम्पिक टीम से मुलाकात की और कहा कि वह हमारे नायक हैं।”
पेस्कोव ने कहा, “रूस के पैरालम्पिक खिलाड़ियों को रियो पैरालम्पिक खेलों में गैरकानूनी ढंग से प्रतिबंधित किया गया।”
राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन के प्रवक्ता के अनुसार, “उनका प्रतिबंधित होना यह साबित नहीं करता कि वह शानदार खिलाड़ी नहीं हैं। उन्होंने कई बार खुद को बेहतरीन साबित किया है।”
अंतर्राष्ट्रीय पैरालम्पिक समिति (आईपीसी) ने सात अगस्त को रूस पैरालम्पिक समिति को रियो पैरालम्पिक से प्रतिबंधित करने का फैसला लिया था।
आईपीसी का यह फैसला विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा) की स्वतंत्र समिति के रिपोर्ट के बाद आया था जिसमें रूस के खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं।