न्यूयार्क, 19 सितम्बर (आईएएनएस)। ट्विटर के एक शेयरधारक ने अमेरिकी अदालत में कंपनी के खिलाफ मुकदमा दायर किया है। इसमें माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर आरोप लगाया गया है कि उसने विकास की संभावनाओं के बारे में निवेशकों को ‘गुमराह’ किया। इसके बाद कंपनी के शेयरों में गिरावट देखी गई।
सीएनईटी की रविवार की रिपोर्ट में बताया गया है कि यह मुकदमा सैन फ्रांसिस्को की एक संघीय अदालत में दायर किया गया है। इसमें कहा गया है कि नवंबर 2014 में ट्विटर और इसके अधिकारियों ने मासिक सक्रिय ग्राहकों की संख्या मध्यम अवधि में 55 करोड़ और दीर्घकालिक अवधि में 1 अरब से अधिक हो जाने का दावा किया था।
इस शिकायत में कहा गया है कि कंपनी ने फरवरी 2015 में भी संभावित वृद्धि को लेकर आशावादी बयान दिए थे। इससे इसके शेयरों में एक दिन में ही 17 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई थी।
याचिका के अनुसार ट्विटर के 31.3 करोड़ मासिक उपभोक्ता हैं और खबरें हैं कि अगली तिमाही में इस संख्या में कोई खास बढ़ोतरी होने वाली नहीं है।
इससे कंपनी के शेयरों में तेज गिरावट देखी गई।