तिरुवनंतपुरम, 19 सितम्बर (आईएएनएस)। दिग्गज फिल्मकार प्रियदर्शन की एड्स के प्रति जागरुकता पर आधारित तमिल फिल्म ‘सिला साम्यांगेल’ (कभी-कभी) ने 74वें वार्षिक ‘गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स’ के अंतिम चरण में प्रवेश कर लिया है।
इस खबर से उत्साहित प्रियदर्शन ने आईएएनएस को बताया कि उनकी फिल्म इस समारोह के अंतिम दौर में पहुंचने वाली 10 फिल्मों में से एक है और साथ ही भारत की एकमात्र फिल्म है, जो यहां तक पहुंची है।
प्रियदर्शन ने कहा, “इन 10 फिल्मों में से पांच गोल्डन ग्लोब तक पहुंचेंगी। गोल्डन ग्लोब्स ने इस फिल्म के वैश्विक प्रीमियर को मंजूरी दे दी है। हॉलीवुड फॉरेन प्रेस एसोसिएशन (एचएफपीए) की स्क्रीनिंग छह अक्टूबर को बेवर्ली हिल्स में शाम सात बजे होगी।”
यह फिल्म आठ लोगों के किरदारों को दर्शाती है, जो एड्स जांच के लिए रक्त परीक्षण के लिए सुबह नौ बजे पैथोलॉजी प्रयोगशाला पहुंचते हैं। पांच बजे उनका परिणाम आता है।
विजय और गणेश द्वारा निर्मित फिल्म में दक्षिण भारतीय फिल्म जगत के लोकप्रिय अभिनेता प्रकाश राज मुख्य भूमिका में हैं।