नई दिल्ली, 19 सितम्बर (आईएएनएस)। ऑनलाइन कैब मुहैया कराने वाली कंपनी ओला ने दक्षिण दिल्ली के हौज खास विलेज के पबों और बारों में आने वाले आगंतुकों को दोस्तों के साथ पार्टी करने के बाद ओला की सुरक्षित एवं रियायती कैब राइड के लिए दिल्ली नगर निगम के साथ साझेदारी की है।
इस पहल के तहत ओला ने हौज खास विलेज में डिजिटल ब्रेद-अलायजर्स लगाए हैं, जो इस बात की जांच करेंगे कि चालकों के रक्त में एल्कॉहल की मात्रा निर्धारित सीमा से अधिक न हो। पिछले सप्ताह शुक्रवार से शुरू किया गया यह अभियान 3 सप्ताह तक जारी रहेगा।
ओला के व्यापार प्रमुख (उत्तरी) दीप सिंह ने कहा, “इस अनूठे अभियान के माध्यम से हम लोगों को शराब पीकर गाड़ी चलाने के बजाए सुरक्षित राइड लेने के लिए प्रोत्साहित करना चाहते हैं। जल्द ही हम इस तरह के अभियान शहर के अन्य हिस्सों में भी शुरू करेंगे। इस जागरुकता अभियान के अलावा हम क्षेत्र में यातायात संबंधी समस्याओं के समाधान के लिए सम्बन्धित संगठनों के साथ मिलकर प्रयास करेंगे।”
दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के चेयरमैन शैलेन्द्र सिंह ने कहा, “हौज खास विलेज पार्टी मनाने वालों के लिए शहर का लोकप्रिय गंतव्य है और क्षेत्र में आने वाली कारों की संख्या, खास तौर पर सप्ताहान्त पर बहुत अधिक होती है। ऐसे में ट्रैफिक जाम की समस्या के समाधान के लिए जरूरी है कि लोग कैब एवं शेयर्ड मोबिलिटी के फायदों को समझें। इससे न केवल क्षेत्र में यातायात की समस्या का समाधान होगा, बल्कि हमारी यह पहल लोगों को शराब पीकर गाड़ी न चलाने के लिए भी प्रोत्साहित करेगी।”
हौज खास विलेज ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सतिन्दर सरना ने कहा, “लोगों को यह समझना होगा कि बाजार में ऐसे आसान विकल्प उपलब्ध हैं जिनके द्वारा वे शराब पीकर गाड़ी चलाने से बच सकते हैं। ओला का ‘डोन्ट ड्रिंक एण्ड ड्राइव’ अभियान शराब पीकर गाड़ी चलाने के खिलाफ जागरूकता पैदा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।”