चंडीगढ़,, 18 सितम्बर (आईएएनएस)। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने रविवार को दादरी को राज्य का 22वां जिला घोषित कर दिया है।
भिवानी जिले के दादरी में आयोजित एक सार्वजनिक सभा में यह घोषणा करते हुए उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल के दो साल के दौरान दादरी विधानसभी क्षेत्र में 112 करोड़ रुपये की परियोजना का काम पूरा हुआ।
उन्होंने रविवार को दादरी में 45 करोड़ रुपये की नौ विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया।
दक्षिणी हरियाणा के जल प्रबंधन और सिंचाई योजनाओं का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने सिंचाई प्रणाली को बढ़ावा देने के लिए 143 करोड़ रुपये खर्च की योजना बनाई है।
उन्होंने कहा, “हम तालाबों में वर्षा का पानी इकट्ठा करने की योजना बना रहे हैं। विशेष रूप से यह भिवानी, लोहारू, बधरा, महेंद्रगढ़ और रेवाड़ी में, ताकि सिंचाई के लिए पर्याप्त जल सुनिश्चित किया जाएं और साथ ही घट रहा भूजल स्तर भी बढ़े।”
मानसून के दौरान यमुना नदी के अतिरिक्त पानी को इस्तेमाल करने के क्रम में उन्होंने कहा कि सरकार ने 2,000 करोड़ रुपये की लागत से विभिन्न योजनाएं तैयार की हैं, जो राज्य में पर्याप्त पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करेगी।