नई दिल्ली, 18 सितम्बर (आईएएनएस)। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने रविवार को जम्मू एवं कश्मीर में 17 जवानों की हत्या की निंदा की और पाकिस्तान से कहा कि वह आतंकवाद की सहायता करना व इसे उकसाना बंद करे।
जम्मू एवं कश्मीर के उरी सेक्टर में सेना के शिविर पर आतंकी हमले में 17 जवानों की हत्या के बाद माकपा ने कहा, “माकपा हमेशा इस बात पर कायम रही है कि आतंकवाद जम्मू एवं कश्मीर की समस्या का हल नहीं है।”
वाम दल ने कहा कि इस तरह की कार्रवाई से केवल स्थिति बिगड़ती है। पाकिस्तान को हर हाल में आतंकवादी ताकतों को उकसाना और सहायता करना बंद करना चाहिए। इस तरह की गतिविधियां इस इलाके में शांति प्रक्रिया के मार्ग में सबसे बड़ी बाधा हैं।
पार्टी ने कहा कि बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती के बावजूद सरकार आतंकियों की निरंतर घुसपैठ को रोकने में विफल हुई है।
माकपा ने दोहराया कि कश्मीर समस्या के एक दीर्घकालीन हल के लिए बिना किसी विलंब के सभी पक्षों के साथ राजनीतिक वार्ता शुरू की जानी चाहिए।