नई दिल्ली, 18 सितम्बर (आईएएनएस)। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को जम्मू एवं कश्मीर के उरी स्थित सैन्य शिविर पर हुए हमले के बाद पाकिस्तान को ‘आतंकवादी देश’ करार देते हुए कहा कि इसे अलग-थलग करना जरूरी है।
उन्होंने उरी हमले के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया, जिसमें 17 जवान शहीद हो गए।
राजनाथ ने एक ट्वीट में कहा, “मैं आतकंवाद और आतंकवादी संगठनों को निरंतर और सक्रिय समर्थन देने के पाकिस्तान के रवैये से बेहद निराश हूं। पाकिस्तान एक आतंकवादी देश है और उसे अलग-थलग किया जाना चाहिए।”