रियो डी जनेरियो, 15 सितम्बर (आईएएनएस)। भारतीय तीरंदाज पूजा खन्ना ब्राजीलियाई महानगर में चल रहे पैरालम्पिक खेलों में गुरुवार को व्यक्तिगत रिकर्व स्पर्धा के 1/16 इलिमिनेशन राउंड में हारकर बाहर हो गईं।
पूजा को पोलैंड की मिलेना ओल्सेव्स्का ने 6-2 से हराया। पूजा रैंकिंग राउंड में 29वें स्थान पर रही थीं।
पूजा की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पहले सीरीज में वह (8,8,6) 22 अंक हासिल कर पाईं, जबकि मिलेना ने 10 पर निशाना लगाते हुए शानदार शुरुआत की और पहले सीरीज में 25 अंक हासिल किए।
दूसरे सीरीज में तो पूजा का पहला शॉट पूरी तरह बहक गया और उन्होंने तीन अंक पर निशाना लगाया। अगले दो शॉट पर उन्होंने जरूर (9,9) 18 अंक हासिल किए, लेकिन मिलेना के औसत प्रदर्शन (23 अंक) के बावजूद वह दूसरा राउंड भी हार गईं।
तीसरे राउंड में जरूर पूजा ने वापसी की और 10 अंक के साथ शुरुआत करते हुए 25 अंक (10,7,8) हासिल किए और यह राउंड जीतकर थोड़ा संघर्ष जरूर प्रदर्शित किया।
हालांकि चौथे राउंड में एकबार फिर वह लय खो बैठीं और मात्र 22 अंक हासिल कर पाईं, जिसका फायदा उठाते हुए मिलेना ने 23 अंक जुटाए और मैच अपने नाम कर लिया।