गोथानबर्ग, 15 सितम्बर (आईएएनएस)। इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की फ्रेंचाइजी दिल्ली डायनामोज ने स्वीडन में खेल गए अपने तीसरे और आखिरी अभ्यास मैच में स्वीडन की शीर्ष लीग में खेलने वाले आसिरिस्का बीके को 3-2 से हरा दिया।
इसके साथ ही डायनामोज का सत्र पूर्व विदेश दौरा समाप्त हो गया और टीम स्विडन से अविजित लौटेगी।
डायनामोज ने स्वीडन में तीन अभ्यास मैच खेले जिसमें दो में उसे जीत मिली, जबकि एक मुकाबला ड्रॉ रहा।
आसिरिस्का बीके के खिलाफ बुधवार को हुए अभ्यास मैच में डायनामोज के लिए फ्लोरेंट मालुडा, किन लुइस और अर्जुन टुडु ने गोल किए।
मेहमानों ने मैच की शुरुआत से ही मेजबान टीम पर दबाव बना लिया। इसका फायदा उसे 37वें मिनट में मिला। मार्सेलो द्वारा ली गई फ्री किक को कप्तान मालुडा ने खूबसूरती से गोलपोस्ट की राह दिखा दी।
हालांकि मेजबानों ने वापसी करने में ज्यादा समय नहीं लगाया और 43वें मिनट में एहरुन सिसेक ने गोल कर अपनी टीम को बराबरी पर ला दिया।
दूसरे हाफ में भी डायनामोज की टीम ने अपना आक्रामक खेल जारी रखा और आठ मिनट बाद लुइस ने उसे एक बार फिर बढ़त दिला दी।
2-1 से आगे चल रही मेहमान टीम को टुडु ने 84वें मिनट में एक और सफलता दिलाई। टुडु ने शानदार हेडर के जरिए अपनी टीम के लिए तीसरा गोल किया।
घरेलू टीम ने वापसी का प्रयास किया और 85वें मिनट में मिहेल जेवटिक ने अपनी टीम के लिए दूसरा गोल किया, हालांकि वे विजयी गोल तक नहीं पहुंच सके।
अपनी टीम के प्रदर्शन से खुश डायनामोज के कोच गिआनलुका जामब्रोटा ने कहा, “हमारे लिए यह दौरा संतोषजनक रहा। मैं खुश हूं कि हमारी टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया और मैदान के अंदर एवं बाहर अच्छे सामंजस्य का प्रदर्शन किया।”
डायनामोज गुरुवार को भारत लौटेगी और आईएसएल के तीसरे संस्करण की शेष तैयारी भारत में ही करेगी।