लंदन, 15 सितंबर (आईएएनएस)। ब्रिटेन और शेष यूरोपीय परिषद के बीच ब्रिटेन के यूरोपीय संघ (ईयू) से अलग होने (ब्रेक्सिट) के मुद्दे पर 2017 के खत्म होने से पहले चर्चा होने की संभावना नहीं है। यह बात यूरोपीय परिषद के पूर्व अध्यक्ष ने कही।
हर्मन वैन रोम्पुई ने बुधवार को ‘बीबीसी’ के साथ बातचीत में ब्रिटेन के ईयू से अलग होने के फैसले को ‘राजनीतिक विच्छेदन’ बताया।
उन्होंने कहा कि जब तक जर्मनी की नई सरकार का गठन नहीं होगा, तब तक इस मामले में बातचीत की कोई संभावना नहीं है। जर्मनी की सरकार का गठन अगले साल होगा।
उन्होंने बीबीसी के ‘रेडियो फोर टूडे’ कार्यक्रम में कहा, “जर्मनी के चुनाव से पहले और जर्मनी की नई सरकार के गठन से पहले गंभीर बातचीत की कोई संभावना नहीं है।”
उन्होंने कहा, “आप अधिक तकनीकी विषयों से शुरुआत कर सकते हैं, लेकिन गंभीर और कठिन विषयों पर जर्मनी की नई सरकार के गठन के बाद ही बातचीत होगी।”
ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने पहले कहा था कि वह 2017 से पहले अनुच्छेद 50 की प्रक्रिया यानी ईयू छोड़ने की औपचारिक प्रक्रिया शुरू नहीं करेंगी।
ईयू में शामिल 27 देशों के नेता ब्लॉक के भविष्य पर चर्चा करने के लिए गुरुवार को स्लोवाकियाई राजधानी ब्राटिस्लवा में जुटेंगे।
वैन रॉम्पुई ने इस बात से इनकार किया कि नेता ईयू से अलग होने के लिए ब्रिटेन को ‘सजा’ देना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि लेकिन वे अन्य देशों को ईयू छोड़ने से रोकना चाहते हैं।
उन्होंने कहा, “किसी भी प्रकार की बातचीत मुश्किल है। हम एक ऐसा समाधान चाहते हैं, जिसमें किसी प्रकार का परस्पर लाभ दिखाई दे।”
ब्रिटेन ने 23 जून को हुए जनमत संग्रह में ईयू छोड़ने का फैसला किया था।