सिडनी, 15 सितंबर (आईएएनएस)। इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज ग्राहम हिक को आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम का बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया गया है। वह अगले चार सत्र तक टीम के साथ रहेंगे।
उनका कार्यकाल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली घरेलू श्रृंखला के साथ शुरू होग। वह मुख्य कोच डैरेन लैहमन, फील्डिंग कोच ग्रेग बेलवेट और नए गेंदबाजी कोच डेविड साकेर के साथ जुड़ेंगे।
हालांकि हिक के लिए सबसे बड़ी चुनौैती उपमहाद्वीप में आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी को सुधारना होगी। उसे हाल ही में श्रीलंका ने अपने घर में 3-0 से मात दी थी। अगले साल फरवरी में उसे भारत का दौरा भी करना है।
हिक की नियुक्ति के बाद मुख्य कोच लैहमन ने कहा, “हिक ने हाल ही में वेस्टइंडीज दौरे पर हमारे साथ काम किया था। उनके काम से हम काफी प्रभावित हुए थे। उन्हें हर परिस्थति में खेलने का अनुभव है और वह अपने साथ अपार अनुभव और ज्ञान लेकर आएंगे।”
उन्होंने कहा, “आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी, एशेज श्रृंखला और विश्व कप यह सभी इंग्लैंड में होने हैं। ऐसे में उनकी वहां की परिस्थतियों की समझ काफी काम आएगी।”
हिक 2013 में आस्ट्रेलिया के हाई परफॉर्मेस कोच के तौर पर काम कर चुके हैं। उन्होंने उस समय आस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों को बल्लेबाजी में धैर्य रखने की सलाह दी थी। इस बार भी उनका ध्यान इस पर होगा।
हिक ने इंग्लैंड में काफी क्रिकेट खेली है। वह इंग्लैंड के लिए 65 टेस्ट मैच खेल चुके हैं। आने वाली एशेज श्रृंखला में आस्ट्रेलियाई टीम बेशक उनके इस अनुभव का फायदा उठाना चाहेगी।
हिक ने गुरुवार को ब्रिस्बेन में अपनी नियुक्ति के बाद कहा, “मैंने वहां 25 साल क्रिकेट खेली है। मेरा मानना है कि मेरी नियुक्ति में इस बात को जरूर ध्यान में रखा गया होगा। अगर मुझे लगता है कि मैं इसमें कुछ सहयोग कर सका तो जरूर करूंगा।”