मुंबई, 15 सितंबर (आईएएनएस)। लीना यादव निर्देशित फिल्म ‘पाच्र्ड’ का निर्माण करने वाले अजय देवगन के बारे में निर्देशक का कहना है कि वह इस फिल्म की रीढ़ के समान हैं। फिल्म को बनाने में मदद करने से उनकी अहमियत काफी बढ़ गई है।
लीना यादव ने आईएएनएस को बताया, “मुझे लगता है कि शायद फिल्म को तव्वजो किसी फिल्मी सितारा की वजह से मिलती है। यह अजय की उदारता है कि उन्होंने इस फिल्म को अपना समर्थन दिया, लेकिन वह शुरू से इस अधिकार का हिस्सा रहे हैं। उन्होंने इस फिल्म को शुरू करने के लिए पैसा दिया। वह इस फिल्म की रीढ़ हैं।”
‘पाच्र्ड’ 23 सितंबर को रिलीज होने के लिए तैयार है। फिल्म में तनिष्ठा चटर्जी, राधिका आप्टे, सुरवीन चावला, आदिल हुसैन, लहर खान और सयानी गुप्ता आदि कलाकार हैं।
उन्होंने बताया कि फिल्म को लेकर उन्होंने राधिका और तनिष्ठा से अनौपचारिक तौर पर बातचीत की थी।
लीना के मुताबिक, वह तीनों लड़कियों में अलग व्यक्तित्व और ऊर्जा देखना चाहती थीं।
फिल्म में विधवाओं और सेक्स वर्कर के प्रति समाज के नजरिए को दिखाने के साथ ही ‘वैवाहिक दुष्कर्म’ पर भी प्रकाश डाला गया है।