हैदराबाद, 14 सितम्बर (आईएएनएस)। काम लागत में विमान सेवा मुहैया कराने वाली कंपनी एयर एशिया ने बुधवार को अपने बेड़े में 8वें हवाई जहाज को शामिल किया और साल 2018 के अंत तक अपने बेड़े में 12 और जहाज जोड़ने की योजना बनाई है ताकि उनकी कुल संख्या 20 हो सके।
हैदराबाद, 14 सितम्बर (आईएएनएस)। काम लागत में विमान सेवा मुहैया कराने वाली कंपनी एयर एशिया ने बुधवार को अपने बेड़े में 8वें हवाई जहाज को शामिल किया और साल 2018 के अंत तक अपने बेड़े में 12 और जहाज जोड़ने की योजना बनाई है ताकि उनकी कुल संख्या 20 हो सके।
एयर एशिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमर अबरोल ने यहां संवाददाताओं को बताया कि 8 अक्टूबर से एयरलाइन हैदराबाद और कोच्चि के बीच नियमित उड़ानें शुरू करेगी। उन्होंने कहा, “एयरलाइन इस मार्ग पर सीमित समय के ऑफर के तहत सभी करों और शुल्क समेत 2,999 रुपये में टिकट बेचेगी।”
उन्होंने कहा कि एयरलाइन को उम्मीद है कि दूसरे दौर का वित्तपोषण इस महीने के अंत तक पूरा हो जाएगा। हालांकि उन्होंने इसके आंकड़े की जानकारी देने से मना कर दिया। लेकिन कहा कि इससे एयरलाइन को साल 2018 के अंत तक अपने बेड़ों की संख्या बढ़ाकर 20 तक करने में मदद मिलेगी। ये सभी विमान ए320 श्रेणी के विमान होंगे।
एयर एशिया इंडिया टाटा संस लि. और एयर एशिया का संयुक्त उद्यम है, जिसने पहले दौर के वित्त पोषण में 3 करोड़ डॉलर की रकम जुटाई थी।