ईटानगर, 14 सितम्बर (आईएएनएस)। मेघालय के राज्यपाल वी. षणमुगनाथन को यहां राजभवन में गुवाहाटी उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति अजीत सिंह ने बुधवार को अरुणाचल प्रदेश के कार्यवाहक राज्यपाल के रूप में शपथ दिलाई।
शपथ ग्रहण समारोह के दौरान अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू और उनका मंत्रिपरिषद, विधायक, पूर्व मुख्यमंत्री नबाम तुकी, मुख्य सचिव शकुंतला गामलिन तथा वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल ज्योति प्रसाद राजखोवा को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी द्वारा सोमवार को पद से बर्खास्त करने के बाद षणमुगनाथन को राज्य का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया। राजखोवा ने अपने पद से इस्तीफा देने से इंकार कर दिया था।
शपथ ग्रहण समारोह के बाद अरुणाचल प्रदेश की पुलिस ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया।
भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के असम काडर के पूर्व अधिकारी राजखोवा को 12 मई, 2015 को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकार ने अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल पद पर नियुक्त किया था।