नई दिल्ली, 14 सितम्बर (आईएएनएस)। सॉफ्टवेयर क्षेत्र की प्रमुख कंपनी आईबीएम ने बुधवार को कहा कि वह जल्द ही मास360 मोबाइल सुरक्षा सेवा, जो आईबीएम क्लाउड से दी जाती है, को भारत में लांच करेगी, ताकि उद्यमों को मोबाइल व्यापार के लिए स्थानीय डेटा सुरक्षा के मानकों का समाधान हो सके।
आईबीएम मास360 उद्यमों को मोबाइल डिवाइस प्रबंधन को आसान बनाता है तथा इन डिवाइसों पर नजर रखने तथा उनका प्रबंधन करन के लिए टूल मुहैया कराता है।
आईबीएम सिक्युरिटी के निदेशक (स्ट्रेटर्जी एंड ऑफरिंग मैनेजमेंट, एंडपॉइंट मैनेजमेंट एंड सिक्युरिटी) जिम ब्रेनन ने कहा, “10,000 से ज्यादा ग्राहकों के 50 लाख से अधिक डिवाइसों का प्रबंधन कर मास360 ने सभी प्रकार के ग्राहकों के पैमाने पर अपनी क्षमता साबित की है।”
आईबीएम इसके अलावा डेटा गोपनीयता परामर्श सेवाओं के साथ ही मोबाइल रणनीति, डिजाइन और परिनियोजन सलाहकार की सेवाएं भी देगा, ताकि उद्यम वैश्विक स्तर पर अपनी मोबाइल सेवाओं को बड़े पैमाने पर मुहैया करा सके।
इस बयान में कहा गया है कि फिलहाल आईबीएम मास360 की सेवाएं उत्तरी अमेरिका, जर्मनी और सिंगापुर में उपलब्ध है। आईबीएम ने भारत के अलावा फ्रांस और आठ अन्य देशों में भी अगले दो सालों में इस सेवा को शुरू करने की योजना बनाई है।