अमेरिका के रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र (सीडीसी) की मंगलवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका में 65 वर्ष या इससे अधिक उम्र के हर 10 में से सात लोगों को उच्च रक्तचाप की समस्या है। लेकिन इनमें से करीब आधे का रक्तचाप नियंत्रण में नहीं रहता।
यह खोज 1.85 करोड़ से अधिक लोगों पर हुए विश्लेषण पर आधारित है। ये सभी 2014 में एक संघीय कार्यक्रम मेडिकेयर पार्ट-डी में शामिल हुए थे।
रिपोर्ट के अनुसार, इन आकंड़ों में कुछ भौगोलिक भिन्नताएं भी हैं। दक्षिण अमेरिकी राज्यों, पुएटरे रिको और अमेरिका वर्जिन द्वीप में उच्च रक्तचाप के लिए समय पर दवाई न लेने वाले लोगों की संख्या अधिक है, जबकि उत्तरी डकोटा, विस्कॉन्सिन व मिनेसोटा में लोग अपनी दवाएं नियमित तौर पर लेते पाए गए।