जर्मनी के आंतरिक मंत्री थॉमस डी मैजियर ने मंगलवार को उस वक्त यह टिप्पणी की, जब उनसे प्रेस द्वारा इन तीनों संदिग्धों और पेरिस हमलावरों के बीच के संबंधों के बारे में पूछा गया।
थॉमस ने कहा कि ऐसा लग रहा है कि यह एक ही नेटवर्क के द्वारा तस्करी कर यूरोप में लाए गए हैं। उनकी यात्रा के नकली दस्तावेज भी एक ही जगह पर मिले हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि तीन संदिग्धों की महीने भर तक दो शरणार्थी शिविरों में निगरानी की गई थी।
जर्मन पुलिस द्वारा मंगलवार को मारे गए छापे में संघीय राज्य स्केलविग और लोवर सैक्सोनी में स्थित छह शरणार्थी शिविरों की तलाशी ली गई।