मुंबई, 14 सितम्बर (आईएएनएस)। यश राज फिल्म्स (वाईआरएफ) ने बुधवार को कहा कि वह भारतीय पैरालम्पिक स्वर्ण पदक विजेताओं को सम्मानित करेगा।
इसके साथ ही वाईआरएफ ने मारियप्पन थांगावेलू को रियो पैरालम्पिक में पुरुषों की ऊंची कूद टी-42 स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने की बधाई दी।
वाईआरएफ ने अपने एक बयान में कहा, “स्टूडियो का मानना है कि इन एथलीटों की खेल भावना और उनके जीवन के सपनों का जश्न मनाया जाना चाहिए।”
इससे पहले वाईआरएफ ने रियो ओलम्पिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले एथलीटों को सम्मान के तौर पर एक करोड़ रुपये दिए जाने की घोषणा की थी। हालांकि, इसमें देश को स्वर्ण पदक हासिल नहीं हुआ।
वाईआरएफ को हिंदी फिल्म जगत में खेलों पर आधारित फिल्में बनाने के लिए जाना जाता है। ‘चक दे इंडिया’ के निर्माण के साथ स्टूडियो ने खेलों में महिलाओं को समर्थन देने का संदेश दिया था।
‘सुल्तान’ के साथ वाईआरएफ ने भारत में पहलवानी का समर्थन किया था।