बाघापुराना (पंजाब), 11 सितम्बर (आईएएनएस)। आम आदमी पार्टी (आप) ने रविवार को वाद किया कि यदि अगले वर्ष के प्रारंभ में होने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी सत्ता में आती है तो वह 2018 के अंत तक पंजाब के किसानों को कर्जमुक्त कर देगी।
बाघापुराना (पंजाब), 11 सितम्बर (आईएएनएस)। आम आदमी पार्टी (आप) ने रविवार को वाद किया कि यदि अगले वर्ष के प्रारंभ में होने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी सत्ता में आती है तो वह 2018 के अंत तक पंजाब के किसानों को कर्जमुक्त कर देगी।
आप के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मोगा जिले के इस कस्बे में आप का किसान घोषणा-पत्र जारी किया और कहा कि पार्टी कृषि पर स्वामीनाथन आयोग की रपट लागू करेगी और यह सुनिश्चित करेगी कि हरित क्रांति वाले इस राज्य में कोई भी किसान आत्महत्या न करे।
केजरीवाल के साथ आप के पंजाब संयोजक, कामेडियन से राजनीति में आए गुरप्रीत घुग्गी, और पंजाब से आप के सांसद भगवंत मान और संधु सिंह भी मौजूद थे।
आप के किसान घोषणा-पत्र में राष्ट्रीय आपदा में फसलों के क्षतिग्रस्त होने पर 20,000 रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से मुआवजे का वादा किया गया है। इसमें खेतिहर मजदूरों के लिए मुआवजे का वादा किया गया है और कहा गया है कि ऋण न चुकाने की स्थिति में किसानों की संपत्ति जब्त या कुर्क नहीं की जाएगी। इसमें किसानों को 12 घंटे निर्बाध मुफ्त विद्युत आपूर्ति का भी वादा किया गया है।
केजरीवाल ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि पंजाब का सत्ताधारी बादल परिवार और शिरोमणि अकाली दल ने एक प्रगतिशील राज्य को बर्बाद कर दिया है। शिरोमणि अकाली दल 2007 से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ मिल कर राज्य की सत्ता पर काबिज है।
उन्होंने कहा कि पंजाब में बड़े पैमाने पर हुए भ्रष्टाचार में संलिप्तता के लिए अकाली दल के नेताओं को जेल भेजा जाएगा और उनकी संपत्तियां जब्त कर ली जाएंगी।
केजरीवाल राज्य में पार्टी का भविष्य संवारने के लिए चार दिवसीय दौरे पर यहां गुरुवार को पहुंचे।