बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय (बीबीएयू) से निष्कासित किए गए आठ दलित छात्रों के मामले को लेकर आरक्षण समर्थकों का 25 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल अठावले से मिला और उन्हें ज्ञापन सौंपा।
प्रतिनिधिमंडल ने लोकसभा में लंबित 117वां पदोन्नति में आरक्षण विधेयक पास कराने की मांग भी की। अठावले ने आश्वासन दिया कि संसद के शीतकालीन सत्र में यह विधेयक पास कराया जाएगा।
आरपीआई नेता अठावले ने कहा, “बीबीएयू में दलित छात्रों के निष्कासन का मामला बहुत ही संवेदनशील है। हम इस मामले को मानव संसाधन विकास मंत्री के सामने रखेंगे। दलित छात्रों के साथ किसी भी सूरत में रोहित वेमुला जैसी घटना दोहराने नहीं दी जाएगी।”
प्रतिनिधिमंडल में आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति, उप्र के संयोजक अवधेश कुमार वर्मा के अलावा डॉ. रामशब्द जैसवारा, आरपी केन, अनिल कुमार, श्याम लाल, रीना रजक, अंजनी कुमार व अन्य सदस्य शामिल थे।