बीजिंग, 11 सितंबर (आईएएनएस)। चीन के उत्तरी बंदरगाह शहर तियानजिन के प्रमुख आधिकारिक प्रभारी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा है, आरोप की जांच शुरू कर दी गई है। चीन की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
‘साउथ चाइना मॉर्निग पोस्ट’ ने अनुशासन निरीक्षण के केंद्रीय आयोग के हवाले से बताया कि 62 वर्षीय हुआंग शिंगुओ पर गंभीर उल्लंघन का संदेह है।
2007 में तियानजिन के मेयर रह चुके हुआंग को अभी तक स्थायी रूप से नियुक्त नहीं किया गया है।
इस जांच की घोषणा तियानजिन में हुए उस घातक विस्फोट के 13 महीने बाद शुरू की गई, जिसके लिए हुआंग ने पहले कहा था कि वह इसकी ‘अक्षम्य’ जिम्मेदारी लेते हैं।
इस विस्फोट में 162 लोगों की मौत और हजारों नागरिकों को विस्थापित किया गया था।