ब्रिटेन की मानवाधिकार संस्था ‘सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर हयूमन राइट्स’ के मुताबिक, ये हवाई हमले इदलिब में कई स्थानों पर किए गए। ये हमले मुख्य रूप से जैश अल-फतह के विद्रोहियों के कब्जे वाले जिस्र अल-शुघौर क्षेत्र में किए गए।
सीरियाई सेना हाल ही में तटीय शहर लटाकिया की ओर बढ़ी है, और यह विद्रोहियों के गढ़ जिस्र अल-शुघौर के पास पहुंच गई है।
ब्रिटेन की मानवाधिकार संस्था का कहना है कि बड़ी संख्या में लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की वजह से मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।
सरकारी समाचार एजेंसी ‘सना’ के मुताबिक, आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट ने सीरिया के दीर अल-जौर में कई रॉकेट दागे हैं।