मुख्यमंत्री ने किया ओबेदुल्लागंज में 22 करोड़ के विभिन्न विकास कार्य का शिलान्यास
मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने ओबेदुल्लागंज में भूमि-पूजन एवं शिलान्यास समारोह में कहा कि सरकार जनता की सेवा के लिए है। राज्य सरकार मानवीय दृष्टिकोण के साथ प्रदेश का विकास और जनता के कल्याण के लिए काम कर रही है। उन्होंने कहा कि शहरों के विकास के लिए मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना विकास कार्यक्रम बनाया गया है। योजना में 2000 करोड़ रूपए की व्यवस्था की गई है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ओबेदुल्लागंज में कुल 22 करोड़ रूपए के विभिन्न विकास कार्य का शिलान्यास किया। इसमें17 करोड़ 33 लाख की लागत से मुख्यमंत्री शहरी पेयजल योजना, 2 करोड़ की लागत से मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना विकास के अन्तर्गत विकास कार्य तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन का शिलान्यास किया।
श्री चौहान ने कहा कि सरकार प्रदेश में सड़क एवं बिजली का जाल बिछा रही है ताकि विकास गतिविधियों को बढ़ावा मिले और गाँव-गाँव में लघु एवं कुटीर उद्योग स्थापित हों।
श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश तेजी से विकास कर रहा है। खेती को लाभ का धन्धा बनाने के लिये किसानों को पर्याप्त बिजली दी जा रही हैं। उन्होंने कहा कि किसानों को अब हर महीने बिल नहीं देना होगा, उनके मीटर की रीडिंग नहीं होगी। किसानों से 1200 रूपए प्रति हार्स पावर प्रतिवर्ष के हिसाब से लिया जाएगा।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि सभी वर्गों के बच्चों को उच्च शिक्षा उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से सरकार ने उच्च शिक्षा ऋण योजना बनाई जिसमें लोन की गारंटी भी प्रदेश सरकार दे रही है।
कार्यक्रम को पूर्व मुख्यमंत्री श्री सुन्दरलाल पटवा ने भी संबोंधित किया।