बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने फिर से गुजरात के सीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। इस बार उन्होंने सहारा लिया है सोशल नेटवर्किंग साइट टि्वटर का।
नेताओं के बीच ट्विटर काफी लोकप्रिय हो गया है और हर दिन बड़े-छोटे नेता ट्वीट पर राजनीतिक बयानबाजी करते रहते हैं। नरेंद्र मोदी भी ट्विटर पर काफी सक्रिय हैं।
इसी पर व्यंग्य करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि राजनेताओं ने चिड़ियों की चहचहाहट (ट्विटर का शाब्दिक अर्थ) को कर्कश बना दिया है।
पटना में पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए उन्होंने कहा, “डिक्शनरी में ट्विटर का मतलब है चिड़ियों का चहचहाना, जो सुबह-सुबह सुनकर व्यक्ति खुश हो जाता है, लेकिन कुछ नेताओं ने जरूरत से ज्यादा ट्वीट करके इसे कर्कश बना दिया है।”
हालांकि नीतीश कुमार ने किसी नेता का नाम लिए बिना ये बातें कहीं हैं। लेकिन नीतीश कुमार ट्विटर पर न के बराबर सक्रिय हैं जबिक नरेंद्र मोदी ट्विटर पर हर मुद्दे पर पोस्ट करते रहे हैं।
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी भी राजनीतिक प्रतिक्रियाएं देने के लिए अब टि्वटर पर आ गए हैं।
नीतीश ने आगे कहा कि ऐसा लगता है कि कुछ नेताओं को दिन में कोई काम नहीं होता, इसलिए वे मीडिया के लिए राजनीतिक बयानबाजी करते रहते हैं। ये नेता ट्विटर पर भी अपना एकाधिकार बनाने की कोशिश में हैं।
उन्होंने कहा कि उनके पास इंजीनियरिंग की डिग्री है, लेकिन वे कड़े परिश्रम पर भरोसा करते हैं, इस तरह के हथकंडों में उनका यकीन नहीं।