नई दिल्ली, 8 सितंबर (आईएएनएस)। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को राजधानी, शताब्दी और दुरंतो एक्सप्रेस रेलगाड़ियों में 9 सितंबर से लागू ‘सर्ज प्राइसिंग’ का विरोध किया और इस वापस लेने की अपील की।
केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, “आप (आम आदमी पार्टी) रेलवे में ‘सर्ज प्राइसिंग’ का जोरदार विरोध करती है, इसे वापस लिया जाना चाहिए।”
पंजाब के सफर पर निकले मुख्यमंत्री ने एक दूसरे ट्वीट में कहा, “मैं अभी शताब्दी में हूं और कुछ लोगों से मैंने बात की। हर कोई मोदी सरकार के सर्ज प्राइसिग के खिलाफ है।”
केजरीवाल गुरुवार को शताब्दी एक्सप्रेस से लुधियाना जा रहे थे।
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक की यह टिप्पणी भारतीय रेल द्वारा तेज रफ्तार वाली लंबी दूरी की तीन रेलगाड़ियों में ‘फ्लैक्सी’ किराया लागू करने की घोषणा के अगले दिन आई है।
नई प्रणाली के मुताबिक इन ट्रेनों का आधार किराया हर 10 फीसदी बर्थ की बुकिंग के बाद 10 फीसदी की दर से बढ़ता जाएगा। यानी देर से बुकिंग कराने पर किराये में 50 फीसदी तक की बढ़ोतरी हो जाएगी।