आगर-मालवा, 8 सितंबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के आगर-मालवा जिले में दमदम गांव के देवनारायण के मंदिर में बुधवार को आयोजित समारोह में प्रसाद के तौर पर बांटी गई फलाहारी खिचड़ी खाने के बाद से 200 से ज्यादा लोगों की हालत खराब हो गई। बुधवार देर रात तक चले उपचार के बाद अधिकांश की स्थिति में सुधार देखा गया है।
सुसनेर के अनुविभागीय अधिकारी, राजस्व (एसडीएम) जी.डी.डावर ने गुरुवार को आईएएनएस को बताया, “दमदम गांव के देवनारायण मंदिर में बुधवार को मेला लगने के साथ धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन हुआ, जिसमें आसपास के गांव के सैकड़ों श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। इस अनुष्ठान में उन सभी को प्रसाद के तौर पर फलाहारी खिचड़ी, मिठाई, नारियल आदि प्रसाद दिया गया।”
डावर के अनुसार, देर शाम कई लोगों को उल्टी होने लगी और 207 लोगों को पेट दर्द की शिकायत हुई। इस पर चिकित्सकों का एक दल मौके पर पहुंचा। देर रात तक उनका उपचार चला। 15 लोगों को उपचार के लिए आसपास के अस्पताल में भेजा गया। बीमार लोगों का इलाज जारी है। हालांकि, अब अधिकांश लोगों की स्थिति में सुधार देखा गया है।