पटना, 8 सितंबर (आईएएनएस)। बिहार में राजधानी पटना सहित राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में पिछले दो दिनों से रुक-रुककर हो रही बारिश गुरुवार को भी जारी है। सुबह से ही पटना तथा इसके आसपास के क्षेत्रों में बारिश हो रही है, जिससे तापामान में गिरावट दर्ज की गई।
मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों के दौरान बिहार के गंगा तटीय क्षेत्रों में रुक-रुककर बारिश होने तथा कई क्षेत्रों में अच्छी बारिश होने की संभावना जताई है। अगले दो-तीन दिनों तक राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में बादल छाए रहने की संभावना है।
पटना मौसम विज्ञान केन्द्र के अनुसार, पटना में गुरुवार को न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस तथा गया में 25.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पटना में दिन का अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस के करीब रहने की संभावना है।
वहीं, एक दिन पहले यानी बुधवार को पटना का अधिकतम तापमान 31.4 डिग्री, गया का 27.7 डिग्री तथा पूर्णिया का 34 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। पिछले 24 घंटे के दौरान गया में 107.90 मिलीमीटर और पटना में 40.80 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई थी।