नई दिल्ली, 7 सितम्बर (आईएएनएस)। हॉकी इंडिया (एचआई) ने अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) के अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए अपने अध्यक्ष नरिंदर बत्रा का नामांकन भेजा है। एचआई ने बुधवार को इसकी घोषणा की।
एफआईएच के चुनाव इसी वर्ष नवंबर में होने हैं।
विश्व हॉकी में प्रतिष्ठित बत्रा के सामने इस चुनाव में आस्ट्रेलिया के केन रीड और आयरलैंड के डेविड बाल्बिरीन भी होंगे। एफआईएच अध्यक्ष पद के लिए चुनाव 12 नवंबर को दुबई में होगा।
2009 में एचआई में बतौर कोषाध्यक्ष कदम रखने वाले बत्रा 2010 में महासचिव बने और 2014 में एचआई अध्यक्ष पद पर आसीन हो गए।
बत्रा ने कहा, “एचआई ने एफआईएच अध्यक्ष पद के लिए मेरे नाम की संस्तुति की है और मैंने अपना नाम खेल की सेवा करने के उद्देश्य से दिया है। मुझे लगता है कि वैश्विक स्तर पर हॉकी को जैसा समर्थन मिलना चाहिए और जितने मदद का यह खेल हकदार है उसे हम प्रदान कर सकते हैं।”
उन्होंने कहा, “मैं इस अवसर को नए विचारों को समावेश करने के रूप में देखता हूं, जो विश्व में हॉकी की स्थिति और इसके प्रति खेल जगत की धारणा को बदलकर रख देंगे।”